विज्ञापन के लिए संपर्क

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द को दी गयी श्रद्धांजलि


राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द को दी गयी श्रद्धांजलि 




आजमगढ:- मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर शिव शंकर सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती मनायी गयी व स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पुरुषार्थ सिंह, श्रीनाथ सिंह,प्रचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ,नरेन्द्र सरोज, अखिलेश सिंह, सतेन्दर सिंह, रविन्द्र सिंह, विजय चौबे, जितेन्द्र पाण्डेय, सीमा पाण्डेय, यशवंत सिंह व अजित सिंह ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात प्रचार्य डा. संतोष सिंह ने स्वामी जी के "उत्तिष्ठ जागृत प्राप्यबरानिबोधित्" का संदेश विद्यार्थीयों को दिया और स्वामी जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने को कहा। पुरुषार्थ सिंह ने- "श्रद्धा, एकाग्रता व आत्मानुभूति को स्वामी जी के जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं से जोड़कर छात्र छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया।उसके उपरान्त उन्होनें कर्म गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम संचालन अखिलेश सिंह जी ने किया।अन्त में वृक्षारोपण भी किया गया ।उक्त अवसर पर श्रीनाथ सिंह,नरेन्द्र सरोज, अखिलेश सिंह, सतेन्दर सिंह, रविन्द्र सिंह, विजय चौबे, जितेन्द्र पाण्डेय, सीमा पाण्डेय, यशवंत सिंह, अजित सिंह,प्रचार्य डा. संतोष कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments