विज्ञापन के लिए संपर्क

सेक्रेटरी के खिलाफ गवन का मुकदमा दर्ज्

सेक्रेटरी के खिलाफ गवन का मुकदमा दर्ज
मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कोपागंज ब्लाक के अंतर्गत मीरपुर रहीमाबाद गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने अपने तबादले से एक दिन पूर्व गांव के विभिन्न विकास कार्यों को दर्शाते हुए लगभग 16 लाख 89 हजार 80 रुपए का भुगतान ले लिया। सेक्रेटरी के खिलाफ गुरुवार देर शाम मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत आने पर सीडीओ ने जांच टीम गठित कर जांच कराई। जांच टीम ने स्थलीय जांच की तो 16 लाख से अधिक की अनियमितता पाई। जांच टीम की रिपोर्ट पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने ग्राम सचिव राजीव कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। इस बाबत खंड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सचिव राजीव कुमार सिंह द्वारा आय व्यय तो दिखाया गया मगर विकास कार्यों का नाम तथा गांव में कोई काम नहीं होने पर इनके द्वारा 16 लाख 89 हजार 180 रुपए वित्तीय अनियमितता की गई पाई गई। गबन के मामले में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में सचिव के विरदु्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments