विज्ञापन के लिए संपर्क

जनपद के ब्लॉक रानीपुर के ग्राम ताहिरपुर में बुनकर वाहिनी की हुई बैठक

जनपद के ब्लॉक रानीपुर के ग्राम ताहिरपुर में बुनकर वाहिनी की हुई बैठक
जन अभियान चलाने का लिया निर्णय

मऊ: बुनकर बचाओ, किसान बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी की एक बैठक रविवार को हुई। जिसमें बुनकर वाहिनी कि नीतियों को जन जन पहुचने का निर्णय लिया गया। जनसम्पर्क अभियान चलाकर बुनकरों व किसानों को जागरूक कर उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी कि नीतियों से अवगत कराते हुए उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष यज्ञदेव भारती ने कहा कि तमाम दलगत राजनीति से ऊपर उठा कर उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी कि नीति से प्रभावित होकर बड़े पैमाने पर आम जन बुनकर वाहिनी मे लगातार शामिल हो रहे है। यज्ञदेव भारती ने कहा कि बुनकरों व किसानों के सवाल पर आखरी दम तक संघर्ष जारी रहेगा। आगे कहा कि प्रदेश सरकार बुनकरों का फ्लैट रेट का पास बुक पूर्व कि भांति बहाल कर। बुनकरी के पेशे से हजारों हजार हाथों को रोजगार मिल रहे है जीस से रोटी शिक्षा व चिकित्सा व जीवन से संबंधित आम जरूरतें पूरी होती है। आगे कहा कि कृषि बिल पर लाए गए तीनों कानून का घोर विरोध पूरे देश मे हो रहा है ऐसी स्तिथि मे बुनकर वाहिनी किसानों के साथ है। और सरकार से मांग करती है कि तीनों बिल अविलंब वापस ले। नरेगा व मनरेगा मे खुल कर धांधली हुई है, इसकी व्यापक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो। 
बैठक मे मुख्य रूप से अर्जुन, कल्पनाथ, दूधनाथ, मुकेश, रामचन्द्र, डॉ उदयभान, रामधार, रामवतयार , शिवप्रकाश, प्रभुनाथ, बृजेश, दिलीप, दुर्गा, सुबाश, सुरेन्द्र , लौटन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments