विज्ञापन के लिए संपर्क

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न

शहिद स्मारकों एवं स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलित करने व माल्यार्पण करने के निर्देश
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

मऊ- जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह दिनांक 04.02.2021 से 04.02.2022 तक मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियो को तीन दिन के अन्दर अपनी कार्ययोजना बनाकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रो में जितने भी शहिद स्मारक एवं स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमायें है उनकी साफ-सफाई एवं रगाई पोताई करा ले। जिलाधिकारी ने कहा कि 03 फरवरी,2021 के सांय कालिन सभी शहिद स्मारको एवं स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओ पर दीप प्रज्ज्वलित करायें एवं अगली सुबह स्मारको पर माल्यार्पण करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों पर चित्रकला, भाषण एवं अन्य प्रतियोगिताए कराये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के विभाध्यक्षो को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जो योजनाएं चलती है उससे सम्बन्धित लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र प्रदान करे।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments