विज्ञापन के लिए संपर्क

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने किया रक्तदान

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने किया रक्तदान 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ द्वारा सुभाष चंद्र  बोस जी की जयंती पर जिस प्रकार उनका नारा हैं तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा इसी क्रम मे विद्यार्थी परिषद के आयाम मेडीविज़न द्वारा मऊ नगर के जिला अस्पताल मे रक्त दान शिविर लगाया गया जिसके मेडीविज़न प्रमुख जालंधर चौहान  जी को रक्तदान शिविर का संयोजक बनाया गया उन्होंने कहा   रक्तदान सभी के लिए जरुरी हैं रक्त दान करने से मन स्वस्थ और तंदरुस्त रहता हैं तथा नया रक्त बनने पर मनुष्य का तेजी से विकास होता हैं। रक्तदान शिविर मे नगर के अनेक विद्यार्थीयों ने रक्तदान किया जिसमे जिला संगठन मंत्री अनूप भारत ने भी रक्तदान दान किया उन्होंने बताया की हम रक्तदान इसलिए कर रहे की किसी जरूरतमंद लोगो को रक्त दिया जा सके, जिला संयोजक सुधांशु ने रक्तदान शिविर मे रक्तदान करते हुए कहा की लॉकडाउन मे जिले के विभिन्न  अस्पतालो मे ब्लड की कमी हैं इसी विषय को संज्ञान मे रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मऊ जिला अस्पताल मे रक्तदान करने का  शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर मे आशुतोष यादव, प्रान्त कार्यकारिणी  सदस्य शिवम्  गुप्ता, मऊ नगर मंत्री ओमकार, अभिषेक भारद्वाज, सुशील, मंथन, आदि 14 लोगो ने रक्तदान दान किया रक्तदान शिविर मे कुल  लगभग 23 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम मे हर्षित, अनुभव, रोहित वर्मा, छात्र संघ उपाध्यक्ष आर्यन वर्मा, निहाल वर्मा, मनीष बरनवाल, जिला सोशल मिडिया प्रमुख शुभम गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments