विज्ञापन के लिए संपर्क

नकल माफियाओं पर कसी जाएंगी नकेल :जिविनि


परीक्षा की शुचिता बनाएं रखने के लिए बनाएं गए नए केंद्र

मऊ:- कोरोना व लॉकडाउन के बाद अप्रैल महीने में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीराजेंद्र प्रसाद ने दावा किया कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओ पर पूरी तरह से नकेल कसा जाएगीं।  

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये सभी जरूरी तैयारियां की जा रहीं है। 

परीक्षा कराने के उद्देश्य से इस बार जो नए परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। उनमें चतुरीशाह इंटर कॉलेज मझवारा, दुलई यादव भटमिला स्वामी विवेकानंद कसारी, बाबा गिरधारी पौहारी भीखमपुर शिक्षा संस्थान इका दुबारी, हरिनंदन काठतराव आरबीसी धौरहरा अरुणा मेमोरियल सहरोज, माता अनारी देवी रैकवारडीह, पीएम इंटर कालेज रकौली, रादेव हाईस्कूल सरायशादी, हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल सेमरी व इंद्रदेव इंका रामपुर सोहड शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments