विज्ञापन के लिए संपर्क

मिशन इंद्रधनुष अभियान का सीएमओ ने किया शुभारंभ


मिशन इंद्रधनुष अभियान का सीएमओ ने किया शुभारंभ

मऊ:- नगर क्षेत्र के शाहीकटरा में मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया। जनपद में दो वर्ष तक छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिले में 225 केंद्रों पर विभिन्न टीकों से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया।

सीएमओ ने वहां मौजूद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अभियान के प्रति पूरी गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.वीके यादव ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से किसी कारण से वंचित होने वाले बच्चों को टीकाकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाता है।

इसके तहत मंगलवार के बाद एक और दो मार्च को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर छूटे लाभार्थियों का टीका लगाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments