विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ जंक्शन पर क्राइम ब्रांच का छापा, आरपीएफ प्रभारी निलंबित


मऊ जंक्शन पर क्राइम ब्रांच का छापा, आरपीएफ प्रभारी निलंबित


मऊ :- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह नौ बजे स्थानीय रेलवे जंक्शन पर छापा मारा। इस दौरान 15 वेंडर अवैध तरीके से प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में पानी की बोतलें-चाय आदि बेचते पकड़े गए। सीआइबी टीम ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई की। टीम की संस्तुति पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके राय को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर वाराणसी आरपीएफ मुख्यालय के मुकेश कुमार यादव को भेजा गया है।


डीआरएम वीके पंजीयार को निरीक्षण कार्य के लिए सुबह मऊ जंक्शन से गुजरते हुए भटनी जाना था। इससे पहले की डीआरएम का निरीक्षण यान स्टेशन पहुंचता गोरखपुर से क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच के लोग स्पेशल कार से स्टेशन पहुंच गए। एक तरफ आरपीएफ डीआरएम की सुरक्षा तैयारियों में लगी थी तो दूसरी ओर वेंडर अपने-अपने स्टालों को छोड़कर ट्रेनों के आस-पास पानी की बोतल, बिस्किट व चाय आदि बेचने में लगे थे। साथ ही स्टेशन पर मिली अनियमितताओं के लिए आरपीएफ प्रभारी को दोषी पाते हुए उनके निलंबन की संस्तुति की। सीआइबी की इस कार्रवाई से आरपीएफ, जीआरपी समेत रेलवे के विभिन्न शाखाओं से जुड़े अधिकारियों में खलबली मच गई।

Post a Comment

0 Comments