विज्ञापन के लिए संपर्क

एनएसएस के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से स्वयंसेवकों को कराया परिचित


एनएसएस के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से स्वयंसेवकों को कराया परिचित

आजमगढ. :- शिव शंकर सिंह महाविद्यालय कनैला- आजमगढ में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारम्भ अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह व प्रबन्धक श्याम नारायण सिंह द्वारा किया गया। प्रबन्धक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश सेवा के प्रति स्वंय सेवकों को प्रेरित किया। प्रचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों को स्वंयसेवकों को बताया।


उन्होनें बताया कि समाज को मजबूत करने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं को जैसे स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा आदि को बढ़ावा दिया गया एवं कमजोर वर्गों को शिक्षा के माध्यम से उनका मानसिक विकास किया जाए। स्वयं सेवको ने विभिन्न प्रेरक उद्बोध के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह,प्रबंधक श्याम नारायण सिंह, प्रचार्य डा संतोष कुमार सिंह,नरेन्द्र सरोज, अखिलेश सिंह,सीमा पांडे, सत्येन्द्र सिंह, विजय चौबे,जितेन्द्र पांडे सहित दर्जनों अध्यापकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments