विज्ञापन के लिए संपर्क

चार चिन्हित शातिरों समेत 19 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की हुई कार्रवाई

थाना घोसी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली रामनिधि में वर्ष 2015 पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर एसडीएम व पुलिस बल के साथ मारपीट व चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले चार चिन्हित शातिरों समेत 19 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने 19 शातिर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई किया है। जिला बदर होने वाले शातिरों में अजीत कुमार पुत्र रामप्यारे निवासी बुढ़ावे थाना सरायलखंसी को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है। वहीं मधु पुत्र रमेश निवासी बैराठपुर थाना दक्षिणटोला को चार माह के लिए, ताड़कनाथ यादव पुत्र शिवपूजन उर्फ शिवकुमार यादव निवासी बरडीह थाना मुहम्मदाबाद को छह माह के लिए, हरेन्द्र पुत्र लाला निवासी सुरहुुरपुर थाना मुहम्मदाबाद को चार माह के लिए, प्रवीण कुमार सिंह उर्फ सिन्टु सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी देवखरी थाना चिरैयाकोट को दो माह के लिए, राजकुमार उर्फ रिशू पुत्र राजेश सिंह निवासी देवखरी थाना चिरैयाकोट को दो माह के लिए, हरिकेश यादव उर्फ हडबड़ी पुत्र काशीनाथ यादव निवासी भवानीपुर थाना सरायलखंसी को चार माह के लिए, अजय शंकर चौबे पुत्र सुरेन्द्र चौबे निवासी बरवा थाना रानीपुर छह माह के लिए, जयराम यादव पुत्र किशोर यादव निवासी धर्मपुर विषूनपुर थाना मधुबन को छह माह के लिए, दीपक चौहान पुत्र गुलाब चौहान निवासी बकराबाद थाना हलधरपुर को चार माह के लिए, विशुनदेव राजभर पुत्र छटंकी राजभर निवासी चकरा थाना हलधरपुर को छह माह के लिए, संजय यादव उर्फ झार पहलवान पुत्र रामबदन यादव निवासी रज्जू का पुरवा सिंधवल थाना हलधरपुर को छह माह के लिए, धर्मराज यादव पुत्र बेचन यादव निवासी मिश्रौली रामनिधि थाना घोसी तीन माह के लिए, बबलू यादव पुत्र रामध्यान यादव निवासी मिश्रौली रामनिधि थाना घोसी को तीन माह के लिए, मुलायम यादव उर्फ नितेश पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी मिश्रौली रामनिधि थाना घोसी को तीन माह के लिए, संतोष यादव पुत्र बिन्द्रा निवासी मिश्रौली रामनिधि थाना घोसी को तीन माह के लिए, ओबेदुल्लाह पुत्र अमानुल्लाह निवासी हमीदपुर थाना घोसी को चार माह के लिए, फजल पुत्र सरफराज निवासी हमीदपुर थाना घोसी को चार माह के लिए, पवन राय उर्फ बिट्टू पुत्र उदयभान राय निवासी नवापुरा थाना दोहरीघाट को चार माह के लिए जिला बदर किया गया है। बताते चलें कि धर्मराज यादव, बबलू यादव, मुलायम यादव व संतोष यादव व अन्य द्वारा वर्ष 2015 पंचायत चुनाव में थाना घोसी क्षेत्रान्र्तगत मिश्रौली रामनिधी पोलिंग पर एसडीएम एवं नियुक्त पुलिस बल के साथ मारपीट किए थे। साथ ही साथ चुनाव सम्बन्धी प्रक्रियाओं में व्यवधान पैदा कर भारी अराजकता फैलाते हुए सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किए थे। साथ ही साथ हरिकेश यादव उर्फ हडबड़ी थाना चिरैयाकोट के विरुद्ध हत्या, लूट जैसे संगीन अपराधों में दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0 Comments