विज्ञापन के लिए संपर्क

जांच में मिले 81 कोरोना संक्रमित, 117 स्वस्थ होकर लौटे घर

मऊ : जनपद में कोविड संक्रमण की रफ्तार थोड़ी सी थमी है। लगातार मरीज बढ़ते जाने के बीच आ रही कमी से चिकित्सक उत्साहित हैं। कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 1279 लोगों की जांच कराई गई। इसमें 81 संक्रमित मिले। इसके अलावा 117 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 876 की जांच हुई और लैब से 8403 की जांच कराई गई। कुल 81 संक्रमित मिले। सभी लोगों को होम आइसोलेट के साथ एल-1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी दी कि जनपद से अभी तक 1,73,579 का नमूना लैब भेजा गया है। इसमें 1,68,679 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,65,695 निगेटिव है तथा 4910 की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है। जांच में अब तक 6088 लोग संक्रमित मिले हैं और 4446 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 45 लोगों की मौत हुई है तथा मौजूदा समय में 1597 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,17,009 की जांच कराई गई है। पूराघाट प्रतिनिधि के अनुसार कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं क्षेत्रों में संदिग्धों की जांच में गुरुवार को 55 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। पांच लोगों का आरटीपीसीआर किया गया । जांच में छह पाजिटिव मिले हैं। मुहम्मदाबाद गोहना प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में एंटीजन 39 तथा आरटीपीसीआर 25 लोगों की गई। सैंपलिग जांच में कुल रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। नौसेमरघाट प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को चिकित्सकों की जांच में ब्लाक क्षेत्र का कोई व्यक्ति पाजीटिव नहीं मिला। । इसमें 24 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया वहीं 10 लोगों का आरटीसीपीआर टेस्ट किया गया।

Post a Comment

0 Comments