विज्ञापन के लिए संपर्क

अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार-

अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार-
 थाना *सरायलखंसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान रस्टीपुर ईट भट्ठे के पास से कमलेश कुमार पुत्र पलटन निवासी रस्टीपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/21 धारा 3/25 आयुद्य अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

 *40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 12 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 03 गिरफ्तार-* 
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चेकिंग के दौरान थाना *रानीपुर* पुलिस द्वारा मठिया पावर हाउस के पास से शिवकुमार पुत्र अकलू निवासी क्यार की मठिया के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना *मधुबन* पुलिस द्वारा सब्जीमण्डी के पास से सुनील कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी मधुबन थाना मधुबन के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा सेहबरपुर के पास से कन्हैया पुत्र रामकरन निवासी सेहबरपुर थाना हलधरपुर के कब्जे से 12 शीशी देशी (200 एमएल) बन्टी बबली बरामद कर गिरफ्तार किया गया।श इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

 *शांति भंग की आशंका में 32 गिरफ्तार-* 
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चेकिंग के दौरान थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा केदार यादव, रामायण यादव निवासी बकुची डाड़ीडीह, सूर्यप्रकाश सिंह निवासी पिन्डोहरी थाना हलधरपुर, थाना *मुहम्मदाबाद* पुलिस द्वारा लालजी यादव, निरहु यादव, उमेश यादव निवासी जमालपुर, नितेश यादव, कृष्णराज यादव निवासी जमीन बरामदपुर थाना मुहम्मदाबाद, थाना *रानीपुर* पुलिस द्वारा रितेश, अश्वनी, विशाल, भरथु, माधुरी, दयानन्द, मृत्युंजय, जितेन्द्र निवासीगण दौलसेपुर, संदीप, हरिकेश, मन्टु निवासीगण भुसुआ थाना रानीपुर, थाना *सरायलखंसी* पुलिस द्वारा भुवर, कमरूद्दीन, छटंकी निवासीगण कन्धेरी, श्रवण, हीरालाल निवासी तेन्दुली, अमरजीत निवासी बड़ी रस्टीपुर, महेश निवासी बरपुर थाना सरायलखंसी, थाना *मधुबन* पुलिस द्वारा विनोद, राहुल निवासीगण समसपुर, श्रवण, अजमल निवासीगण गुगंउपुर थाना मधुबन, थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा मनीष सिंह, श्रीकान्त निवासीगण परदहा, मो0 सालेह निवासी ताहिरपुरा, मो0 हारूल निवासी औरंगाबाद थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Post a Comment

0 Comments