विज्ञापन के लिए संपर्क

आनलाइन ठगी करने‌ वाला युवक गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मुंबई में रहकर फर्जी आइडी बनाकर लाखों रुपये आनलाइन ठगी करने वाले युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे लेकर रवाना हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैराबाद निवासी आकाश विश्वकर्मा पूर्व में मुंबई में रह कर फर्जी आईडी बनाकर लाखों रुपये की आनलाइन ठगी करते थे। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया चालू कर दी थी। जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस शनिवार शाम कोतवाली पहुंची। आनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने आकाश विश्वकर्मा को अपने कब्जे में ले लिया और मुंबई रवाना हो गई।

इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक ने बताया कि मुंबई में युवक ने लाखों रुपये की आनलाइन ठगी की थी। वहां के स्थानीय लोगों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Post a Comment

0 Comments