विज्ञापन के लिए संपर्क

फर्जी वोट डालने को लेकर प्रत्याशी समर्थक व एजेंट भिड़े

कोपागंज (मऊ) : ब्लाक क्षेत्र के कुतुबपुर पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी समर्थक व बूथ एजेंट आपस में भिड़ गए। इसके कारण कुछ देर तक मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस जवानों ने आपस में मारपीट कर रहें एजेंटों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। तब जाकर मतदान केंद्र पर शांति का माहौल बन सका।

बताया जाता है कि दोपहर बाद मतदान केंद्र पर प्रत्याशी समर्थक एजेंट फर्जी मतदान को लेकर आपस में बहसबाजी कर रहे थे। वहां पर मौजूद पुलिस जवानों और अन्य बूथ एजेंटों के मना करने के बावजूद वे मान नहीं रहे थे। इसी दौरान दोनों बूथ एजेंट आपस में गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते मतदान केंद्र के अंदर ही दोनों में लात-घूसे चलने लगे। किसी के बीच बचाव करने के बावजूद दोनों एजेंटो पर कोई असर नहीं हुआ। मारपीट में दोनों एजेंटो के कपड़े भी फट गए। हालांकि कि फर्जी वोट डालने को लेकर मारपीट कर रहें बूथ एजेंटो पर पुलिस जवानों ने लाठियां बरसाई शुरू की तब जाकर वे शांत हुए। उधर मतदान केंद्र पर मारपीट की घटना के दौरान वहां अफरातफरी मची रही और कुछ देर तक मतदान बाधित रहा लेकिन थोड़ी ही देर बाद स्थिति सामान्य हो गई।

Post a Comment

0 Comments