विज्ञापन के लिए संपर्क

मिल गया चुनाव चिन्ह,वोटर लिस्ट से नाम हैं गायब

कुसुम्हा:- दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र ग्राम सभा शाहपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी राम भवन मौर्य ब्लाक प्रमुुख के दावेदार हैं। इन्होंने शाहपुर से बीडीसी का नामांकन किया है। बुधवार को उनको चुनाव चिह्न का आवंटन भी हो गया। लेकिन इस बीच उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया। मतदाता सूूची में नाम न देखकर उनके पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई। चुनाव चिह्न मिलने के बाद जब उन्होंने नई वोटर लिस्ट देखी तो उसमें अपना नाम गायब देख चकित हो गए।
रामभवन मौर्य के साथ ही गांव के काफी लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब था। इस सम्बंध में जब बीएलओ सुभाष चन्द्र से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि हमने नाम नहीं काटा है। यह कहां से कटा है इसको मैं नहीं बता सकता। इसके लिए तहसील से संपर्क करिए। जब रामभवन तहसील मुख्यालय पहुंचे तो वहां ताला बंद मिला। मोबाइल फोन पर बात करने पर गुरुवार की सुबह 11 बजे आने के लिए कहा गया। रामभवन का आरोप है कि जानबूझकर विपक्षियों की साजिश में आकर उनका नाम कटवाया गया है। इसमें प्रशासन की भी मिलीभगत है। इस संबंध में एसडीएम डा. सीएल सोनकर का कहना है कि जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्र वाई की जाएगी। त्रुटि हुुई होगी तो उसे संशोधित कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments