पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर के बलुवा में शुक्रवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन लोगों ने 16 वर्षीय रितेश को ईंट से मारा पीटा। इससे वह वही पर गिरकर लहूलूहान हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण हेतू भेज दिया। यहां डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किशोर के परिजनों ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। तहरीर पाते ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है।
0 Comments