विज्ञापन के लिए संपर्क

50 गाड़ियों का किया चालान, 90 हजार जुर्माना वसूला

नौसेमरघाट (मऊ) : सरायलखंसी क्षेत्र के सरवां चट्टी, सलाहाबाद मोड़, बढुवा गोदाम मोड़, सिकठियापुल एवं थाने के सामने सहित कई स्थानों पर बुधवार को यातायात पुलिस ने थानाध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में अभियान चेकिग चलाया। इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन एवं कोरोना प्रोटोकाल गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कागजात के अभाव में 20 गाड़ियों का चालान काटा गया वहीं 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। एक गाड़ी चालक के पास से कोई कागजात एवं ड्राइविग लाइसेंस नहीं होने पर एक दो पहिया गाड़ी को सीज कर दिया। इस दौरान एसओ राम सिंह, चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, पन्नालाल आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे। उधर पूराघाट प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को कोपागंज थानाध्यक्ष अजय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने कोविड के उल्लंघन में 26 व्यक्तियों से आठ हजार जुर्माना काटा। इसके अलावा 30 गाड़ियों का एमबी एक्ट के लगभग 80 हजार रुपये का चालान काटा। पुलिस की एकाएक की गई कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही।

Post a Comment

0 Comments