विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ : नौ में से सात ब्लाकों पर प्रधान पद का आया रिजल्ट,तीन महिलाओं ने लहराया परचम

मऊ जिले के दोहरीघाट ब्लाक को छोड़ अन्य ब्लाक मुख्यालयों पर पंचायत चुनाव की मतगणना समय से शुरू हुई। दोहरीघाट में 8.45 बजे काउंटिंग स्थल का ताला खुला। इसके चलते दोहरीघाट और रानीपुर ब्लाक में किसी पद की काउंटिंग ही नही हुई। जबकि अन्य सात ब्लाकों में संपन्न हुई मतगणना में पहले प्रधान पद के लिए काउंटिंग की गई।

इस दौरान मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के आरीपुर गाँव से किरण देवी विजयी हुईं। उन्हे 456 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मंजू को 343 वोट मिले। इसी क्रम में परदहा ब्लाक के कासिमपुर का पहला नतीजा जारी किया गया। यहां पंकज पांडे को 739 वोट तथा उनकी विरोधी हरिशंकर को 737  वोट ही  मिले।  कोपागंज ब्लाक के भदसा मानवपुर गांव का परिणाम आया, यहां जयराम को 188 तथा उनके विरोधी विजेंदर को 172 वोट मिला। इसी क्रम में रतनपुरा ब्लाक में पहला परिणाम बीबीपुर गाँव का आया। यहां सुरेश राजभर 419 वोट पा कर विजयी हुए। उनके विरोधी सुरेंद्र चौहान को 333 वोट मिले।

Post a Comment

0 Comments