विज्ञापन के लिए संपर्क

जिला पंचायत सदस्य के पद पर बसपा ने सपा और भाजपा से मारी बाजी

जिले में खासतौर पर जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिये अबकी पार्टियों ने भी अपने समर्थित प्रत्याशियों के लिये कम दम नहीं लगाया। इसमें अभी तक घोषित हुये परिणामों में बसपा की सात सीट मिली। सपा और भाजपा दो- दो सीटों पर ही संतोष की है। कांग्रेस को भी एक सीट मिली है। जनपद में 34 जिला पंचायत सदस्यों के सीटों के लिये 650 उम्मीदवार मैदान में थे। इसी तरह से सोमवार को भी ज्यादातर प्रधानों के निर्वाचन की घोषणा हुई।

जिले में जिला पंचायत सदस्यों की सीटोंे पर अब तक मिले परिणाम में बसपा ने सात स्थानों से बाजी मारी है। इसमें वार्ड नंबर तीन से केशवपुर सुल्तानीपुर से रोहित कुमार, वार्ड 16 दरगाह से श्रीमती हुस्नआरा, वार्ड नंबर 17 से रसूलपुर से श्रीमती इंद्रावती देवी, वार्ड नंबर 20 से श्रीमती बिंदुमती यादव , वार्ड नंबर 25 मड़हा पट्टी से जयभीम कुमार, वार्ड 25 खैराबाद से अमरनाथ चौहान, वार्ड नंबर 28 संतोष राजभर,वार्ड नंबर 33 से रीता मौर्य विजयी हुये हैं। समाजवादी पार्टी से सरवंा वार्ड से संजय , मधुबन वार्ड संख्या दो से राजेश यादव, भाजपा से सहरोज से मनोज कुमार राय, धवरियासाथ से अखिलेश राजभर , कांग्रेस से विलौझा वार्ड संख्या आठ से बबलू यादव चुने गये हैं। उधर 671 ग्राम पंचायतों के लिये भी ज्यादातर विजयी उम्मीदवरों की घोषणा कर दी गई है।


अन्य जगहों‌ के परिणामों की जानकारी जल्द‌ ही उपलब्ध होंगें।


Post a Comment

0 Comments