विज्ञापन के लिए संपर्क

LIVE UP Panchayat Election Result 2021: निर्वाचन आयोग ने कहा- सोमवार दोपहर बाद तक आएगा अंतिम परिणाम

कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सम्पन्न उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज यानी रविवार को प्रदेश के 829 केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। सुप्रीम कोर्ट से शनिवार को हरी झंडी मिलने के बाद जिला, क्षेत्र और ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान पदों के 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा। प्रदेश में सबसे पहले चंदौली से नतीजा आया। इसके बाद से अलग-अलग जिलों से भी परिणाम आने लगे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना सभी जिलों में जारी है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। सोमवार दोपहर बाद तक अंतिम परिणाम आने की संभावना है। रविवार देर शाम तक 1,12,357 ग्राम पंचायत सदस्य, 16,510 ग्राम प्रधान, 35,812 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments