विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ एसपी ने किया बड़ा खुलासा ,अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,

अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 05 अदद तमंचा 315 बोर, 05 अदद जिंदा व 05 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद लूट की चेन, एक जोड़ी टाप, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र (पीली धातु) व एक पायल (सफेद धातु), लूट के 04 मोबाइलफोन, लूट की 02 मोटरसाईकिल (सूपर स्प्लेंडर) एवं मोबाईल व वाहन के कागजात बरामद-

पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसओजी/स्वाट/थाना रानीपुर/सरायलखंसी पुलिस टीम को थाना रानीपुर क्षेत्रान्र्तगत मिर्जापुर तिराहे के पास इटौरा की तरफ से आ रही दो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों को टार्च की रोशनी में रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये पीछे मुड़कर भागने की कोशिश किये, इस दौरान मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये 5 शातिर लुटेरों के कब्जे तथा उनकी निशानदेही पर 05 अदद तमंचा 315 बोर, 05 अदद जिंदा व 05 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद लूट की चेन, एक जोड़ी टाप, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र (पीली धातु) व एक पायल (सफेद धातु), लूट के 04 मोबाइलफोन, लूट की 02 मोटरसाईकिल (सूपर स्प्लेंडर) एवं मोबाईल व वाहन के कागजात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
वही उक्त अभियुक्तों द्वारा पुछने पर बताया गया कि-
 रानीपुर क्षेत्रान्र्तगत ब्राहृमणपुर पोखरा के पास सड़क पर मोटरसााईकिल सवार दंपति को ओवरटेक करके उसकी मोटरसाईकिल रोककर तमंचा दिखाकर महिला के गले की चेन, दोनों कान की बाली व टप्स लूट लिये थे।
 थाना रानीपुर क्षेत्रान्र्तगत शादीपुर के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक दंपति से तमंचा दिखाकर महिला के कान की झुमकी तथा तीन मोबाइल व 07 हजार रुपये लूटकर भाग गये थे।
 थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्र्तगत बढुआगोदाम से एक मोबाईल व 280 रुपये लूटकर भाग गये थे।
 विषुनपुरा के पास सिक्स लेन पर मोटरसाईकिल खड़ी कर पेशाब कर रहे व्यक्ति की मोटरसाईकिल की डिग्गी से लाकेट, मोबाईल व पैसा चोरी किये थे।
थाना कासिमाबाद क्षेत्र से एक मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर चुराये थे।
 जनपद गाजीपुर थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र से एक मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर चुराये थे।

Post a Comment

0 Comments