विज्ञापन के लिए संपर्क

Fake phone calls:- फेक काॅल से रहे सावधान, ओटीपी पूछकर जालसाज ने उड़ाए 20 हजार रुपये

मऊ। चिरैयाकोट नगर क्षेत्र के जमीन अताउल्ला मुहल्ला के एक व्यक्ति के खाते से मोबाइल पर आई ओटीपी पूछकर किसी जालसाज ने उसके खाते से 20,000 रुपये उड़ा दिए। मोबाईल पर मिले मैसेज से जानकारी के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। नगर क्षेत्र के जमीनअताउल्ला मुहल्ला निवासी योगेंद्र यादव जीवन बीमा एजेंट है। उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। बृहस्पतिवार की दोपहर उसके मोबाइल पर फोन आया कि मैं तुम्हारे खाते में बीमा के किश्त के रुपये भेजना चाहता हूं।
पीड़ित ने समझा कि कोई बीमा धारक का फोन है। वह किश्त के रुपये भेजना चाहता है, यह समझकर बीमा एजेंट ने फोन करने वाले को अपना खाता नंबर बता दिया। उसके बाद उसने कहा कि आप अपने मोबाइल पर देखकर ओटीपी नंबर को बता दीजिए हमारे खाते से आप के खाते पर बीमा के किश्त के रुपये चले जाएंगे। पीड़ित ने मोबाइल पर आए ओटीपी को फोन करने वाले को बता दिया। उसके कुछ ही क्षणों में उसके खाते 20,000 रुपया निकाले जाने का मैसेज आ गया। मोबाइल पर आये मैसेज से बीमा एजेंट को ठगे जाने की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने ऐसी जानकारी न होने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments