विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news:- पुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ा तस्कर, 14 बोरियों में भरा था 18 लाख का गांजा

मऊ जिले में त्योहार को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार की रात भुजौटी मछली मंडी के पास से सरायंलखसी पुलिस तथा स्वाट की टीम ने 1.83 क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। 14 बोरियों में बरामद गांजे की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

मंगलवार की रात स्वाट टीम प्रभारी सच्चिदानंद यादव तथा सरायलंखसी एसओ राम सिंह के नेतृत्व में भुजौटी मछली मंडी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक संदिग्ध ट्रक तेजी से दोहरीघाट की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। आशंका होने पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ट्रक रोककर भागने लगा।
पुलिस टीम ने 100 मीटर तक पीछाकर चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने ट्रक में गांजा लदे होने की बात बताई। तलाशी ली गई तो 14 बोरियों में 1 क्विंटल 83 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
तस्कर शोभनाथ पुत्र स्व. बुधई निवासी कोटवा थाना रानीपुर ने बताया कि बरामद गांजा उसका और उसके साथी दीपक पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय पुत्र स्व. अच्छेलाल पांडेय निवासी बड़ौरा थाना रानीपुर का है। दोनों ने इसे आधी-आधी राशि लगाकर खरीदा था। उसका साथी गांजा ट्रक में लोड कराने के बाद चला गया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments