विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news:- 30 नवम्बर तक एक मुश्त समाधान योजना का उठाये लाभ

मऊ। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल एसके सरोज ने बताया कि समस्त विद्युत भार के एलएमवी-1 एवं एलएमवी-5 तथा 05 किलोवाट विद्युत भार तक के एलएमवी-2 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाये बिल जमा करने के लिए एकमूश्त समाधान योजना लागू की गयी है। यह योजना 30 नवम्बर तक प्रभावी रहेगी। बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि योजना के तहत बिल जमा कर सरचार्ज माफ का लाभ उठाये।

1-किसानों के विद्युत बिलों में 100प्रतिशत ब्याज में छूट।

2-02 किलोवाट तक घरेलू उपभोक्ताओ के बिलों में 100 प्रतिशत ब्याज में छूट।

3-02 किलोवाट से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में 50 प्रतिशत ब्याज में छूट।

4-02 किलोवाट तक वाणिज्यक उपभोक्ताओं के बिलों में 100 प्रतिशत ब्याज में छूट।


5-02 किलोवाट से अधिक तथा 05 किलोवाट तक वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिेलों में 50 प्रतिशत ब्याज में छूट।

Post a Comment

0 Comments