विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news:- जलभराव से कोल्हाण में लोगों का जीवन दुश्वार

तमसा में आयी बाढ़ ने निचले इलाकों में इस बार खूब तबाही मचायी है। अब पानी कम होने से जहां लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं सबसे अधिक प्रभावित कोल्हाण में अभी भी जलजमाव होने से लोगों की दुश्वारियां बरकरार हैं। घरों में कीचड़ युक्त जलजमाव के बीच संक्रामक बीमारियों की आशंका सता रही है।
तमसा में आयी बाढ़ के कारण कोपागंज का मीरपुर, इकौना, कोटवा कोपड़ा, पुराघाट, नौसेमर, जहनियांपुर, परदहा का बैजापुर, कासिमपुर, सहरोज आदि गांवों के निचले इलाके भी पूरी तरह से जलमग्न हो गये थे। वहीं नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत तटवर्ती इलाके कोल्हाण, चकसादी, ख्वाजाजहांपुर समेत अन्य मुहल्लों में लगभग एक माह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी। जिससे लोगों का जीवन यापन काफी मुश्किल हो गया था। सबसे अधिक कोल्हाण गांव की आबादी प्रभावित हुई थी। इस गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग माह भर से पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। लेकिन अब तमसा के जलस्तर में कमी के बाद निचले इलाके से पानी अब कम होने लगा है। सड़कें दिखने लगी हैं और घरों व गांवों से पानी निकलने लगा है। लेकिन इस बीच रास्तों के साथ ही घरों के अंदर तक कीचड़ युक्त जलजमाव हुआ है। लोगों को संक्रामक बीमारियों की आशंका सताने लगी है। ऐसे में बाढ़ प्रभावित लोगों ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किये जाने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments