विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news-सरयू नदी के पुल से प्रतिमाओं का नहीं होगा विसर्जन

मऊ। शनिवार को पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने दोहरीघाट थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने नवनिर्मित माल खाना, भोजनालय, मिशन नारी शक्ति तथा कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही समाधान दिवस एवं पीस कमेटी के लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान ने दुर्गा पूजा दशहरा त्यौहार को सकुशल सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि कोई भी दुर्गा प्रतिमा सड़क के किनारे नहीं रखी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए सरयू नदी के पुल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। सभी प्रतिमाओं को राम घाट पर ले जाकर विसर्जित कराएं। एसपी ने थाना परिसर के अवलोकन के दौरान परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए थानाध्यक्ष को चेतावनी दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घोसी सीएल सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी घोसी नरेश कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments