विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- छत पर चढ़कर अंदर घुसे चोर, साढ़े चार लाख के गहने उड़ाया

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) :- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भातकोल चटिया पुरवा में बीते दशहरे की रात में चोरों ने पीड़ित के घर में घुसकर लगभग साढ़े चार लाख रुपये तक के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को दूसरे दिन शनिवार को पुलिस को दी। इतनी बड़ी चोरी की घटना के बावजूद पुलिस ने अभी तक चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भातकोल चिटिया पुरवा निवासी सुनील कुमार चौधरी का दो मंजिला मकान बना हुआ है। इसमें पूरे परिवार के साथ निवास करते हैं। इसी तरह पीड़ित सुनील चौधरी दशहरे की रात अपने स्वजनों के साथ भोजन करने के बाद सोने चले गए। इसका फायदा उठाते हुए चोर देर रात्रि किसी तरह दो मंजिला मकान के छत पर चढ़ गए। इसके बाद सीढ़ी पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में घुसने के बाद अंदर रखें बड़े बाक्स की कुंडी तोड़कर उसमें रखें लगभग साढ़े चार लाख रुपये तक के सोने चांदी के आभूषण निकाल लिया। इसके बाद वहां से भाग निकले। पीड़ित को सुबह शनिवार को चोरी की घटना की जानकारी हुई । वह सो कर उठे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पीड़ित स्वजनों के साथ कमरे में गया। यहां देखा कि बड़ा वाला बाक्स भी टूटा हुआ है और उसमे रखे सोने का मांगटीका, चूड़ी, अंगूठी, चैन, आदि चांदी के जेवरात गायब है। इस चोरी की सूचना पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस चोरी की घटना की छानबीन में जुट गई । इसके बाद पीड़ित सुनील चौधरी ने शनिवार को चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बावजूद अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित सुनील चौधरी द्वारा तहरीर उपलब्ध करा दी गई है, जिसकी जांच पड़ताल जारी है ।

Post a Comment

0 Comments