विज्ञापन के लिए संपर्क

Saryu rever:- डेढ़ मीटर बढ़ा पानी, अवराडांड में लाल निशान पार पहुंची सरयू

मऊ : नेपाल से विभिन्न बैराजों द्वारा एक ही दिन दो बार में सात लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गुरुवार को सरयू नदी में एकाएक डेढ़ मीटर का जबरदस्त उफान आया। सुबह आठ बजे दोहरीघाट के गौरीशंकर घाट पर लाल निशान 69.00 मीटर के सापेक्ष नदी 60 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी। वहीं शाम चार बजे 40 सेंटीमीटर नीचे रही। पांच सेंटीमीटर प्रतिघंटा की दर से जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। देर रात तक यहां नदी के लाल निशान पार कर जाने की आशंका है। वहीं अवराडांड में नदी लाल निशान पार कर चुकी है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में तथा रिग बंधे पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मुक्तिधाम पर नदी ने कटान शुरू कर दिया है। सैकड़ों मजदूरों के साथ सिचाई विभाग के अधिकारियों ने नदी किनारे डेरा डाल दिया है।
अवराडांड डुहिया नाला पर नदी लाल निशान 70:40 के सापेक्ष 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते गौरीशंकर घाट पर जमी सिल्ट तेज बहाव में कटकर बह गई। श्मशान घाट की सीढि़यों के पास लहरें बैकरोलिग कर रही हैं। इससे सिचाई विभाग के हाथ-पांव फू ल गए हैं। आनन-फानन सिचाई विभाग कटान रोकने के लिए बोरियों में बालू भरकर कटान के मुहाने पर लगा रहा है तथा मुक्तिधाम पर स्थित भारत माता मंदिर, सरस्वती माता मंदिर के पास नदी की बैकरोलिंग होने से नीचे कटान शुरू हो गई है। जहां बोरियों में बालू भरकर कटान के मुहाने पर लगाया जा रहा है। नदी बैकरोलिग कर नीचे से जमीन को काटकर गहरी करती जा रही है। इससे इस घाट पर स्नान करना खतरे से खाली नही हैं। इधर, अधिकारियों की मानें तो नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। इधर, चिऊटीडांड से लेकर रसूलपुर, सूरजपुर तक करीब बंधे के नीचे किसानों की हजारों एकड़ फसलें नदी की तेज धारा में बह गई हैं।

Post a Comment

0 Comments