विज्ञापन के लिए संपर्क

UP Scholarship 2021:छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, 30 नवंबर तक जमा होंगे फार्म

प्रदेश में कक्षा ग्यारह-बारह, स्नातक, सनातकोत्तर व मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि व्यासायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और मोहलत मिलेगी। प्रदेश सरकार ने अब 29 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। 30 अक्तूबर से 3 दिसम्बर तक शिक्षण संस्थाएं इन आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें अग्रसारित करेंगी।

 प्री मैट्रिक यानि कक्षा नौ व दस के ऐसे छात्र-छात्राएं जो विभिन्न कारणों से अब तक आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए भी 29 अक्तूबर से 19 नवम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनके आवेदन शिक्षण संस्थाएं 30 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक अग्रसारित कर सकेंगी। अभी तक पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में आनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 25 अक्तूबर तक थी। अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के मिला कर 35 लाख आवेदन जमा हुए हैं और 14 लाख 18 हजार आवेदनों को शिक्षण संस्थानों ने अग्रसारित किए हैं। वैसे अभी आवेदनों को अग्रसारित करने के लिए 28 अक्तूबर आखिरी तारीख है। पिछले साल 38 लाख 68 हजार आवेदकों को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किया गया था। 

Post a Comment

0 Comments