विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau- जिले की वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पहुंचा, बुजुर्गों, रोगियों के लिए चिंताजनक

मऊ : वनमंत्री के जिले में कागजों पर छाई हरियाली का परिणाम दिखने लगा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और पौधारोपण में खेल से स्थिति और विकट हो गई है। इसका परिणाम यह है कि आबो-हवा जहरीली हो गई है। इससे तमाम संक्रामक बीमारियों का लोग शिकार हो रहे हैं। दो दिन से लगातार चटख धूप निकलने के बाद भी आलम यह है कि सोमवार को जनपद का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आंकड़े के खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। हालांकि सूचकांक में गिरावट व बढ़ोतरी होती रही। सूचकांक सुबह व शाम खराब स्थिति में पहुंच जा रहा है। जहरीली हुई आबो-हवा में सुबह-शाम सांस रोगियों व बुजुर्गों को खुले में टहलना नुकसानदायक हो सकता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक की श्रेणी--

शून्य से 50 के बीच - अच्छा

51 से 100 के बीच - संतोषजनक

101 से 200 के बीच - मध्यम

201 से 300 के बीच - खराब

301 से 400 के बीच - बहुत खराब

401 से 500 के बीच - गंभीर

Post a Comment

0 Comments