विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news- 20 अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने का नपं ने दिया नोटिस

मधुबन। नगर पंचायत के नहर मार्ग पर हो रहे सीसी रोड़(CC road) निर्माण एवं रास्ते पर हुए अबैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी नगर पंचायत के संवेदनहीनता के मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। इस मामलें में राजस्व विभाग(Revenue department) नहर मार्ग का पैमाइश कर सीमांकन कर दिया। इसके उपरांत नगर पंचायत 20 अबैध अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस देते हुए कवायद तेज कर दिया है। प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा रहा।

नहर मार्ग के निर्माण एवं अतिक्रमण के मामलें का संज्ञान लेकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल बीते 8 नवम्बर को नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया एवं ईओ मुकेश कुमार चौधरी को मानक के प्रतिकूल बनीं नाली एवं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन नगर पंचायत संवेदनहीन बना रहा। इसके बाद जिलाधिकारी(district magistrate) अमित सिंह बंसल कड़ा रूख अख्तियार किया है तथा शीघ्र नहर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मानक के प्रतिकूल बनीं नाली को तोड़ने के आदेश दिए जाने के बाद नगर पंचायत हरकत में आ गया है। नगर पंचायत इस मार्ग की पैमाइश कराते हुए स्थाई मकान बना कर आंशिक कब्जा करने वाले कुल 20 लोग को चिन्हित कर नहर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया है। बता दें कि आठ नवम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन के बाद नहर रोड़ पर बन रहे नाली व सीसी रोड़ के निर्माण के साथ ही स्थाई अतिक्रमण का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रास्ते पर हुए स्थाई मकानों द्वारा किए अतिक्रमण को तोड़ते हुए मानक के प्रतिकूल निर्माण किए गए नाली को तोड़ने एवं सीसी रोड़ में प्रयोग किए मटेरियल के गुणवत्ता(Quality of material) जांच के निर्देश दिए थे।

Post a Comment

0 Comments