साथ में गई महिलाएं छठ माता के गीतों से वातावरण में भक्ति रस घोल रही थीं। नगर में प्रवाहित पवित्र एवं पौराणिक तमसा के तट पर, भीटी पुल घाट, बम घाट, हनुमान घाट, ढेकुलिया घाट, संगत घाट, मड़ैया घाट आदि के अलावा ब्रह्मस्थान, दशईं पोखरा, शीतला माता पोखरा सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। अस्ताचलगामी सूर्य को अपना प्रथम अर्घ्य समर्पित कर व्रती महिलाएं सहयोगी महिलाओं के साथ कलश-दीप लेकर छठ माता के गीत गाती हुई भोर तक की साधना पूरी करने के लिए वापस घरों में बने पूजा स्थल की ओर लौट गईं। इस दौरान व्रतियों के आवागमन के रास्तों, नदी तटों एवं नौका में सवार होकर पुलिस-पीएसी के जवान छठ महापर्व के अनुष्ठान को दुर्घटना रहित बनाने के प्रयास में जुटे रहे।
0 Comments