विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau News:- स्वामी विवेकानंद युथ अवार्ड से सम्मानित होंगे मऊ के यतींद्र

मऊ : जिले के परदहा विकास खंड के इमिलियाडीह गांव निवासी 26 वर्षीय यतींद्रपति पांडेय(Yatindrpati Pandey Mau) को राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 'स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड'(Swami Vivekananda youth award) के लिए चयनित किया गया है। कोरोना काल(COVID period) हो या छात्र राजनीति(Student politics) या फिर समाज के वंचित वर्ग को न्याय दिलाने की बात, यतींद्र के सामाजिक कार्यों की कहानी भारत से नेपाल तक बिखरी पड़ी है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि पहली बार मऊ जनपद के किसी युवा को यह पुरस्कार मिलने जा रहा है।

कोरोना काल में यतींद्र ने महानगरों से लौट रहे प्रवासी कामगारों के लिए जहां कई स्थानों पर जनसहयोग से लंगर चलवाकर चाय-नाश्ते का इंतजाम कराया, वहीं रात में आबादी की हिफाजत करने वाले घुमंतू कुत्तों के लिए मुहम्मदाबाद गोहना, वलीदपुर आदि कई स्थानों पर रोटी बैंक की स्थापना कराई। वाराणसी में तख्ती लेकर भीख मांग रही एक महिला के दर्द को जानने के बाद नेपाल की जेल में बंद उसके बेटे को छुड़ाने के लिए यतींद्र ने भारत व नेपाल के विदेश मंत्रालय के दफ्तर एक कर दिये। अंतत: अनुसूचित बुजुर्ग महिला के बेटे महेंद्र को नेपाली सांसद(Nepali MP) नारद मुनि राना(Narad Muni Rana) के सहयोग से रिहा कराने में वह कामयाब रहे और भारत आने पर अनेक छात्र एवं सामाजिक संगठनों ने यतींद्र का स्वागत किया। यहीं से बीएचयू के छात्रनेता रहे यतींद्र राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गए। वर्तमान में मुहम्मदाबाद गोहना के आदर्श नगर मोहल्ले में रह रहे यतींद्र के पिता डा.प्रवीणपति पांडेय चिकित्सक तथा माता रीता त्रिपाठी कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना प्रथम की प्रधानाध्यापिका हैं। पीएचडी कर रहे यतींद्र के बड़े भाई डा.फणींद्रपति पांडेय बीएचयू(BHU) में वैज्ञानिक हैं। राज्य युवा पुरस्कार के लिए यतींद्र के चयनित होने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्णमोहन पाठक, डा.प्रणय सिंह, बीएचयू के प्रो.डा.ज्ञानप्रकाश मिश्र, प्रो.डा.श्रद्धा सिंह, आइआइटी बीएचयू के प्रो.प्रदीप मिश्र ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments