विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news- सहभोज संग बँटा उपहार जगमग हुआ त्यौहार

रोटरी क्लब ने थारू बस्ती में किया आयोजन, हुई स्वास्थ्य जाँच

मऊः समाज की मुख्यधारा से दूर थारू बस्ती में दीपावली दिन के रोटरी क्लब द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 विद्यार्थियों को बैग व मिष्ठान का वितरण करने के साथ 147 रोगियों की जाँचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
 
रोटरी अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि दीपावली पर उपेक्षित जनजाति के बीच आयोजन का ध्येय सामाजिक समरसता पैदा करना है। रोटरी गाँव के रुप में वर्ष भर तक बस्ती के स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास सहित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि रोटरी द्वारा दीपोत्सव पर मलीन बस्ती में आयोजन करना क्लब की सार्थक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे गरीब लोगों के बीच पर्व का उत्साह दोगुना हो गया है। रोटरी सचिव सचिंद्र सिंह, डा सुजीत सिंह, डा. ज्ञानेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रतीक जायसवाल, समाजसेवी पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य जाँच के साथ बच्चों को मिष्ठान व बैग का वितरण किया। आयोजन में अमन प्रताप सिंह, सागर सिंह, रोहित यादव, वैभव प्रताप सिंह, अभिनव सिंह, श्रवण थारू, हामिद, प्रदीप, रामराज आदि ने सक्रिय अवदान किया।

Post a Comment

0 Comments