विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news-नदी किनारे से हटाई गई शराब की दुकान

छठ पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस क्रम में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्र, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में टोंस नदी स्थित सभी घाटों का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि संगत घाट पर नदी किनारे निर्धारित स्थान से हटकर शराब के दुकानदार द्वारा शराब की गलत तरीके से बिक्री किया जा रहा है। इससे छठ पर्व के दौरान दुव्र्यवस्था फैलने की आशंका है। स्थानीय नागरिकों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने छठ पूजा स्थल संगत घाट के निकट तमसा नदी के किनारे गुमटी रखकर निर्धारित चौहद्दी से हटकर गलत जगह शराब बेचने पर दुकान को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया। साथ ही साथ अधिकारियों ने चेतावनी दिया कि छठ पर्व के दौरान कहीं पर भी गलत तरीके से शराब, मांस-मछली बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments