विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau-उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूरा किया संकल्प

मऊ। सूर्य की किरण बृहस्पतिवार को जैसे ही फूटनी शुरु हुई, डाला छठ पर निर्जला व्रत का संकल्प लेकर तपस्या में लीन महिलाएं भगवान भाष्कर के सामने श्रद्धा के साथ झुक गईं। उन्होंने सूर्य का दर्शन किया। डुबकी लगाई अर्घ्य देकर अपना संकल्प पूरा किया। उन्होंने परिवार की मंगल कामना के साथ ही पुत्र प्राप्ति की भी मन्नतें मांगी। बृहस्पतिवार को भोर में ही नदी और पोखरों के घाटों पर पूरी तरह मेले जैसा दृश्य नजर आया। तमसा और सरयू तट पर श्रद्धालु महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाएं पूजा के लिए सूप, डलियां और पूजा सामग्री आदि सजाकर घाटों पर भोर में पहुंच गईं। नगर क्षेत्र के तमसा तट पर स्थित भीटी, हनुमानघाट, ढेकुलियाघाट , रामघाट, बमघाट, मड़ैयाघाट, विसर्जन घाट, सत्तीघाट, नागा बाबा की कुटी आदि स्थानों पर महिलाओं की भारी भीड़ रही। इसके अलावा नगर क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पोखरा, शीतला माता धाम, वनदेवी धाम स्थित पोखरा पर भी भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने अर्घ्यदान किया। देवलास सहित विभिन्न मंदिर स्थित पोखरे में हजारों की संख्या में जुटी महिलाओं ने भगवान सूर्य को विधि विधान से अर्घ्य दिया।

Post a Comment

0 Comments