विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मऊ : आजमगढ़ मोड़ पर आए दिन जाम से जूझ रही जनता को समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन का बुलडोजर रविवार को दिन में ग्यारह बजे पहुंचा और अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वालों को खूब गरजा। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। इसके साथ ही जाम में मुसीबत बने ट्रांसफार्मर को भी हटवाने का निर्देश बिजली विभाग व कार्यदायी संस्था को दिया।

आजमगढ़ मोड़ पर अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम से पब्लिक जूझती रहती है। पटरी पर अतिक्रमण करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। यही नहीं फोरलेन निर्माण में भी यह लोग बाधक बन रहे हैं। यहां तिराहे पर लगा ट्रांसफार्मर भी काफी हद तक जाम में भूमिका निभा रहा है। इसे देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा सहित फोर्स के साथ रविवार की सुबह ग्यारह बजे आजमगढ़ तिराहे पर पहुंचे। यहां यातायात की समस्या के स्थायी समाधान के लिए अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया गया। ताकि रास्ते की चौड़ाई में वृद्धि हो सके। इस दौरान लोगों ट्रांसफार्मर की शिकायत की। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने समस्या को समाप्त करने के लिए बिजली विभाग और कार्यदायी संस्था से कहा कि यहां स्थित ट्रांसफार्मर और पोलों को एक सप्ताह के अंदर का हटवा दिया जाए। आजमगढ़ मोड़ के कोने पर स्थित विद्युत विभाग की भूमि पर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर ले। अन्यथा यातायात की समस्या के कारण दुर्घटना की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग ए्वं कार्यदायी संस्था की होगी। कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि ट्रांसफार्मर और पोल को शिफ्ट करने की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। सोमवार से ट्रांसफार्मर व पोल हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अक्सर आजमगढ़ मोड़ से लेकर गाजीपुर तिराहे तक लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिए हैं। इसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में सभी लोग अपने अतिक्रमण को हटा लें नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments