एसपी सुशील घुले ने बताया कि एसओजी, स्वाट और चिरैयाकोट पुलिस एक सूचना के बाद भैंसही पुल के पास पहुंचीं तो वहां पहले से खड़े बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। किंतु पुलिस दल ने अपना बचाव करते हुए पांच बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से चार बाइक, चार तमंचे कारतूस और चार हजार रुपये बरामद हुए।
पकड़े गए अजय यादव निवासी बरही थाना मरदह जनपद गाजीपुर, दीपक कन्नौजिया और अभिषेक यादव निवासी फत्तेपुर थाना कासिमाबाद, अरविंद यादव निवासी बाबू लाल का पूरा थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर और श्रवण कुमार पाल उचौरी शेखनपुर थाना कासिमाबाद का निवासी है।पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।
0 Comments