विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau-सैटेलाइट बस अड्डे की मिल सकती है सौगात

शहर के हृदयस्थल में बने रोडवेज बस स्टेशन पर दिन-रात बसों का आवागमन बने रहने से सहादतपुरा बाजार में लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है। दिन के समय मुख्य एवं वर्तमान बस स्टेशन पर कम से कम बसों का आवागमन रखने के लिए लंबे अर्से से शहर में एक सैटेलाइट बस स्टेशन की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी के मद्देनजर घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर ने गाजीपुर तिराहा के आस-पास की सरकारी जमीन पर सैटेलाइट बस स्टेशन की मांग को लेकर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से वार्ता के बाद कागजी घोड़े दौड़ाना शुरू कर दिया है।
फिलहाल गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ या गोरखपुर की ओर से आने वाली सभी बसों को शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में पड़ रहे बस अड्डे तक आना अनिवार्य है। सैटेलाइट बस स्टेशन की पाइपलाइन में आई योजना के तहत गाजीपुर तिराहा के आस-पास एक छोटा स्टेशन बनने से कम से कम दिन के समय बसें यात्रियों को चढ़ा-उतारकर वहीं से आगे के लिए रवाना होने लगेंगी। इससे मुख्य बस स्टेशन पर हर रूट की बसों का लोड नहीं होगा। इस तरह बसें कम से कम मुख्य बस स्टेशन तक आएंगी-जाएंगी जिससे कम से कम जाम की समस्या सामने आएगी। गाजीपुर तिराहा पर बस स्टेशन होने से शहर के लोगों को भी इससे कोई खास दिक्कत नहीं होगी। सैटेलाइट बस स्टेशन बन जाने पर गाजीपुर से आने वाली बसें मऊ के यात्रियों को गाजीपुर तिराहे के पास उतारकर भीटी के रास्ते गोरखपुर चली जाएंगी। वहीं, आजमगढ़ से जा रही बसें आजमगढ़ मोड़ व गाजीपुर तिराहे पर यात्रियों को छोड़कर बलिया के लिए निकल सकेंगी।

Post a Comment

0 Comments