विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- जाति प्रमाण पत्र को लेकर गोंड समुदाय का धरना जारी

मऊ। अखिल भारत बर्षीय गोड महासभा के तत्वावधान में गाजीपुर तिराहे से सोमवार को 12 बजे दोपहर में गाजे बाजे के साथ तहसील सदर के काफी सख्या में गोड समुदाय की महिलाएं,पुरूष, छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। ज्योहीं तहसील गेट पर पहुंचे तो तहसील कर्मी मेन गेट बन्द कर दिये। आक्रोशित गोड समुदाय की सदस्य गेट के सामने जमीन पर नीचे ही बैठकर तहसील तथा आरटीओ जाने वाली मार्ग को जाम कर दिया। घण्टों जाम के बाद गेट खुला तो सभी गोड समाज के आन्दोलनकारी अन्दर तहसील में प्रवेश किया। उसके बाद कोतवाली से कोतवाल भी पहुंच गये। उसके बाद उपजिलाधिकारी सदर मौके पर पहुंच कर आन्दोलन खत्म करने के आग्रह किया। लेकिन मांग पूरी होने तक अड़े रहे।

गोड समाज के नेताओं ने कहा कि बीते 18 अक्टूबर को जिला कलक्ट्रेट परिसर में चल रही धरना को देर रात्रि मे अपरजिलाधिकारी, सीटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर के आश्वासन पर महासभा ने खत्म कर दिया था। तहसीलदार एवं अखिल भारत बर्षीय गोड महासभा के पदाधिकारियों के बीच बैठकर शासनादेश एवं गोड जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं का हल निकालने की बात कही गयी थी, लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किए। इसी को लेकर गोड जाति पूर्व सूचना के लिए आंदोलन के लिए बाध्य हो गये। अखिल भारत बर्षीय गोड महासभा के तत्वावधान में धरना के दौरान निर्णय लिया कि जब तक अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं होता, तब तक आन्दोलन तहसील परिसर में जारी रहेगा। वहीं अखिल भारत बर्षीय गोड महा सभा के जिलामहा मंत्री केदारनाथ गोड की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत गोड, महामंत्री एडवोकेट केदारनाथ गोड, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र गोड, भूपेन्द्र गोड, रामअवध गोड, राजेश गोड, रामजीत गोड आदि सहित सैकड़ों की सख्या में महिलाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments