विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी थी गोली

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की देर शाम कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी थी। प्रथम ²ष्टया पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद माना है। बीते चार माह पूर्व जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर हुई पारिवारिक पंचायत में व्यवसायी के भतीजे ने अपने चाचा को जान से मारने की खुली धमकी दी थी। पुलिस इसी कड़ी को जोड़कर देख रही है। उधर, घायल कपड़ा व्यवसायी के छोटे-भाई ने भतीजे को नामजद करते हुए एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सोमवार की रात लगभग 7:15 बजे रायपुर बाजार में अपने घर से मस्जिद नमाज पढ़ने के लिए निकले कपड़ा व्यवसायी 55 वर्षीय मकबूल अहमद को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोली उनकी कमर में लगी। स्वजन उन्हें आजमगढ़ ट्रामा सेंटर ले गए। गोली कमर में फंसे होने के कारण हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है। उधर, पुलिस ने व्यवसायी के छोटे भाई शमशाद अहमद की तहरीर पर भतीजा मुस्तफा सहित एक अज्ञात बदमाश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छोटे भाई ने तहरीर में बताया है कि जायदाद के बंटवारे को लेकर चार माह पूर्व पारिवारिक पंचायत में भतीजे ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी। भतीजा कई महीनों से घर से गायब है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित के दुकान और मकान पर पहुंच कर जांच की। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया के पीड़ित के भाई की तहरीर पर भतीजा सहित एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments