विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- जायदाद बंटवारे के विवाद में सभासद के घर हमला, तोड़फोड़

चिरैयाकोट (मऊ) : नगर के वलीनगर वार्ड सभासद संदीप उर्फ चुम्मी के घर जायदाद के बंटवारे को लेकर बड़े भाई के परिवार सहित आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। घर पर सभासद के मौजूद नहीं होने पर दबंगों ने घर पर तोड़फोड़ किया। इस दौरान स्वजन ने दरवाजा बंद कर किसी तरह जान बचाई। दबंगों ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा चकनाचूर कर दिया। वहीं घर की खिड़की भी तोड़ डाली। मंगलवार को सभासद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

सभासद की भाभी से घर और जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम दोनों परिवारों में सुलह-समझौता भी हुआ। शाम सात बजे भाभी सभासद के घर पहुंची और सुलह-समझौते को नकारते हुए बंटवारे को लेकर हंगामा करने लगी। इस दौरान लोगों ने उसे समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराकर वहां से भेज दिया। इसके एक घंटे बाद फिर सभासद की भाभी अपने पुत्र सहित आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडा से लैस होकर पहुंच गई। घर की बाउंड्री का गेट बंद था। आरोप है कि पीड़ित परिवार घर का दरवाजा बंद कर अंदर ही था। दबंग घर की दीवार पर चढ़कर अंदर घुसे। जब घर के बाहर कोई नहीं मिला तो घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। वहीं बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की। दबंगों ने घर में घुसने का भी प्रयास किया लेकिन दरवाजा लोहे का अंदर से बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके। इससे आक्रोशित दबंगों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे।

Post a Comment

0 Comments