विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- मुख्तार गैंग के मऊ के शार्प शूटर की हुई मौत

रानीपुर:-मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर जामवंत कनौजिया उर्फ राजू (50 वर्ष) की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। वह मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में बिजनौर जेल में सजा काट रहा था। तबीयत खराब होने पर उसे लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पडरी निवासी जामवंत कनौजिया उर्फ राजू पुत्र कैलाश कनौजिया जामवंत कनौजिया उर्फ राजू ने 21 अक्टूबर 2006 को जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल सिंह उर्फ गुड्डा की हत्या मुख्तार अंसारी के दाहिने हाथ अनुज कनौजिया के इशारे पर की थी। अनुज इसका दूर का रिश्तेदार है। उसके बाद आपराधिक मामलों में उसका कदम आगे बढ़ता चला गया। इसका नाम जिले के चर्चित प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना हत्याकांड में आया। 29 अगस्त 2009 को इसने अपने साथियों संग प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था। कोर्ट में जब इस हत्याकांड में इसे सजा सुनाई गई तो वह वहीं भड़क गया था। इसकी उस समय जबरदस्त चर्चा हुई थी। इसके ऊपर जिले के सरायलंखसी, चिरैयाकोट, रानीपुर , कोतवाली में दर्जनों मुकदमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, छिनैती आदि के दर्ज हैं। इसे गुंडा व गैंगस्टर में भी निरुद्ध किया गया था। वह क्षेत्र में दहशत बनाकर 2010 में अपनी मां को ग्राम पंचायत चुनाव लड़ा कर ग्राम प्रधान बनाया। उसके बाद 2015 में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र रानीपुर से चुनाव लड़वाया जो कुछ ही वोटों से हार गई थी। उसके बाद भी क्षेत्र में उसके नाम का दहशत बना रहा। ग्रामीणों के अनुसार जामवंत कनौजिया उर्फ राजू अपने पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो गई थी। उसका एक लड़का प्रिस कनौजिया है उसकी शादी अभी नवंबर महीने में हुई है। गांव में शुक्रवार की रात तक लोग उसके शव के आने का इंतजार कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments