विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau- वाराणसी-लखनऊ के मध्य अनवरत चलती रहेगी कृषक एक्सप्रेस

मऊ। वाराणसी-लखनऊ के मध्य चलने वाली कृषक एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मऊ से वाराणसी के मध्य स्थगित कर दिए जाने की सूचना पाकर ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन द्वारा रेल मंत्रालय से उक्त निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की गई। यात्रियों के हित को देखते हुए फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल द्वारा उठाई गई मांग के पक्ष में जेडआरयूसीसी सदस्य संतोष जायसवाल, चंदू सरोज व जय प्रकाश राजभर ने भी फेडरेशन की तरफ से उठाई गई अपील के पक्ष में अधिकारियों से वार्ता स्थापित किया। जिस पर पूर्वोत्तर रेलवे ने पुनर्विचार करते हुए अपने निर्णय में परिवर्तन कर ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति करने का निर्णय लिया। जिससे यात्रियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।

गौरतलब हो कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कृषक एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक शार्टटर्मिनेट कर वाराणसी के स्थान पर मऊ से लखनऊ के मध्य संचालित करने की घोषणा कर दी गई थी। जिसके चलते यात्रियों में हाहाकार मच गया था। रेल यात्रियों सुविधाओं के बाबत लगातार कार्य करने वाले ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल द्वारा तत्काल इस निर्णय के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई गई। जिसके बावत फेडरेशन की तरफ से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के साथ ही रेल मंत्रालय से उक्त निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की गई। इस अपील के समर्थन में दूसरे दिन ही पूर्वोत्तर रेलवे के कई रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्यों सन्तोष जायसवाल, चंदू सरोज, जयप्रकाश राजभर इत्यादि का समर्थन मिलने लगा। इसके साथ ही व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं द्वारा आवाज उठाई जाने लगी। इसी बीच पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पुनर्विचार करते हुए उक्त ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति करने का निर्णय लिया गया। इस खबर के प्राप्त होते ही लोगों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी

Post a Comment

0 Comments