विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau- बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बहन की मौत, भाई घायल

मऊ : नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी स्थित तमसा पुल के पास रविवार को दोपहर बोलरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बहन की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा भाई घायल हो गया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मधुबन थाना क्षेत्र के सुग्गीचौरी गांव निवासी संदीप चौहान (26) अपनी बहन सुमन (35 वर्ष) को लेकर मुख्यालय स्थित किसी निजी अस्पताल आया था। चिकित्सक से परामर्श के बाद वह बाइक से अपनी बहन को लेकर घर जा रहा था। अभी वह भीटी तमसा नदी पुल पर पहुंचा था कि पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही भाई-बहन बाइक समेत दूर गिरे। यह देख बोलेरो लेकर उसका चालक वहां से भाग निकला। बताते हैं बोलेरों की टक्कर से सुमन का सिर सड़क पर जोर से जा टकराया जिससे वह खून से लथपथ हो गई। बहन की हालत देख संदीप सन्न रह गया। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोग कुछ प्रयास करते इसके पहले ही सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बावजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। संदीप ने दुर्घटना की सूचना स्वजन को दी, जिसके बाद सभी अस्पताल में पहुंचे। बहन की मौत से बेसुध भाई बार-बार खुद को ही मौत का जिम्मेदार बताकर दहाड़े मारकर रोता रहा, जबकि वहां मौजूद लोग उसे ढाढ़स देते रहे।

Post a Comment

0 Comments