विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

जिले के थाना चिरैयाकोट अंतर्गत रायपुर बाजार के पास मंगलवार की देर रात दोहरीघाट से अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। दुर्घटना में 52 वर्षीय एक भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया, जबकि दूसरा 45 वर्षीय भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाते ही आसपास के लोग एवं पुलिस टीम भारी संख्या में पहुंच गई। पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत मृतक के पुत्र में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
थाना चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत कमथरी नूरपुर निवासी दो सगे भाई 52 वर्षीय रामप्यारे गुप्ता एवं 45 वर्षीय लाल बहादुर गुप्ता चाय की दुकान करके परिजनों का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार की देर शाम को गांव में ही किसी की मौत हो गया था। शव का दाह-संस्कार कराने के लिए दोनों भाई बाइक पर सवार होकर दोहरीघाट गए हुए थे। शव का दाह संस्कार करके बाइक सवार दोनों भाई वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना चिरैयाकोट अंतर्गत रायपुर बाजार के पास ज्यों ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। वहीं दुर्घटना में 52 वर्षीय रामप्यारे गुप्ता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया। जबकि उसका 45 वर्षीय दूसरा भाई लाल बहादुर गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। साथ ही साथ थानाध्यक्ष चिरैयाकोट अनिल कुमार मिश्रा भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत मृतक के पुत्र पंकज ने चिरैयाकोट थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments