मऊ : शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। लगातार अभियान चलाते हुए अतिक्रमणकारियों पर खूब कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को भी सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के साथ मिर्जाहादीपुर चौराहा पर पहुंचे। यहां तीन दुकानदारों का अतिक्रमण हटवा दिया वहीं एक दुकानदार को बिना नक्शा पास के ही दुकान बनाने पर नोटिस जारी की गई है।
थाना दक्षिण टोला के समीप स्थित मिर्जा हादीपुरा के मुख्य चौराहे पर गुफरान, मन्ना व किशोर कुमार ने अतिक्रमण कर लिया गया था। किशोर कुमार के अतिक्रमण की वजह से आए दिन मुख्य चौराहे पर जाम की समस्या हो रही थी। इसकी वजह से लोगों को इधर से गुजरना कठिन हो गया था। घंटों लोगों को सड़क पार करने में लग रहा था। इसे देखते हुए गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट दल-बल के साथ पहुंचे और अतिक्रमण को हटा दिया। सड़क पर समस्त अतिक्रमण को हटाते हुए यातायात को सुचारू रूप से बनाए जाने के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया कि भविष्य में अवैध अतिक्रमण न होने पर न होने पाए। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गुफरान आदि द्वारा मुख्य चौराहे पर बिना नक्शा पास कराए दुकान आदि बनाई गई है। इस संबंध में नोटिस जारी की गई है। इंजीनियर को चेतावनी जारी की गई है कि यदि बिना नक्शा पास कराए कोई अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार ध्वस्त की कार्रवाई करें। उन्होंने ठेले वाले आदि छोटे व्यवसायियों को सड़क के किनारे मुख्य सड़क से हटकर आगे ठेला आदि लगाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि वह सलीके से सड़क के नीचे अपनी दुकान लगाएं। ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और उनके रोजगार में भी कोई बाधा न आए।
0 Comments