एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम बुधवार दोपहर लाल दरवाजा स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी की संपत्ति पर कार्रवाई को पहुंची। डीएम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर संपत्ति की कुर्की कर मुनादी करवाई की गई। गैंगस्टर एक्ट में वांछित आफ्शां अंसारी की बेनामी सम्पत्ति की कीमत 9 करोड़ 44 लाख रुपए आंकी गई। अब तक आफ्शां अंसारी की लगभग 43 करोड़ 67 लाख 48 हजार 167 रुपए की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।
एसपी सिटी ने बताया कि भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के अंतर्गत मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों पर कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है। यह अभियान लगातार चल रहा है। कार्रवाई के दौरान सदर तहसीलदार अभिषेक राय, सदर कोतवाल विमलेश मौर्या, राजस्व कर्मियों से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
0 Comments