विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news:- मऊ में मुख्तार के सहयोगी की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

मुख्तार अंसारी सहयोगी भू-माफिया गणेश मिश्रा समेत अन्य की ओर से सरायलखंसी के सिकटिया में 19 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जमीन की कीमत 75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में की गई।

आईएस-191 गिरोह के मुखिया मुख्तार अंसारी समेत उनके सहयोगियों पर दिन-प्रतिदिन जिला प्रशासन नकेल कसती जा रही है। मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार व क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स सिकटिया पहुंची। गणेश मिश्रा समेत अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से मास्टर प्लान विपरीत कराए कई प्लाटिंग को टीम बुलडोजर से ध्वस्त करने लगी। कुछ घंटे में ही 19 बीघा जमीन पर की गई प्लाटिंग को तितर-बितर कर दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने बताया कि गणेश मिश्रा व अन्य ने सिकटिया और जिलाधिकारी आवास के पीछे बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। कार्रवाई के आरोपितों को सख्ती के साथ चेताया कि किसी भी कीमत पर अपराधियों व भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे एवं निर्माण को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ध्वस्तीकरण के बाद पूरे दिन भू-माफियाओं में अफरा-तफरी मची रही।

Post a Comment

0 Comments