विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को बनाया बंधक

मधुबन। सड़क निर्माण की मांग को लेकर रविवार को मधुबन तहसील क्षेत्र के सिकड़ीकोल में दर्जनों ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग पर ही एकत्रित हो कर प्रदर्शन किया। यहां तक की प्रदर्शन की सूचना पर मौका पर पहुंचे वार्ड नंबर 16 दरगाह के जिला पंचायत सदस्य को ही बंधक बना लिया।

आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि सिकड़ीकोल-नुरुल्लाहपुर मार्ग की वर्तमान दशा अत्यंत दयनीय है। मात्र 1500 मीटर लम्बा यह मार्ग आज पिछले कई सालों से उपेक्षित है। इसलिए इस मार्ग का जिला पंचायत के कोटा से जल्द से जल्द निर्माण हो ताकि लोगों का आवागमन सुलभ हो सकें। आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख जिला पंचायत सदस्य अशफाक आलम ने मौके पर ही जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय से टेलीफोन पर वार्ता की और पूरे मामले से अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जल्द ही मौका पर अवर अभियंता को भेज कर निर्माण कार्य का एस्टीमेट बनाये जाने एवं निर्माण कार्य शुरू किये जाने के आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों के तेवर नरम पड़े और मामला रफा दफा हुआ। प्रदर्शन करने वालों में संतोष, सुधाकर, उदयभान, मेवालाल, पप्पू, ऋषि, राम सहाय, संतोष यादव, धर्मेंद्र संजय, गुड्डू, रामबृक्ष, रमेश, राजेश आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments